ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन ( एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार को वक्फ संशोधन विधेयक- 2024 पर चेताया है। उन्होंने कहा कि इससे देश में सामाजिक अस्थिरता पैदा होगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस विधेयक को पूरे मुस्लिम समुदाय ने खारिज कर दिया है। वक्फ की संपत्ति नहीं बचेगी: ओवैसी लोकसभा में ओवैसी ने कहा कि मैं इस सरकार को सावधान और चेतावनी दे रहा हूं कि ‘अगर आप मौजूदा स्वरूप में वक्फ कानून लाते हैं और बनाते हैं तो

इससे देश में सामाजिक अस्थिरता पैदा होगी। यह संविधान के अनुच्छेद 25, 26 और 14 का उल्लंघन होगा है। विधेयक को पूरे मुस्लिम समुदाय ने खारिज कर दिया है। कोई भी वक्फ संपत्ति नहीं बचेगी, कुछ भी नहीं बचेगा।’ हम विकसित भारत चाहते हैं ओवैसी ने आगे कहा, “आप भारत को ‘विकसित भारत’ बनाना चाहते हैं। हम ‘विकसित भारत’ चाहते हैं। आप इस देश को 80 और 90 के दशक की शुरुआत में वापस ले जाना चाहते हैं, यह आपकी जिम्मेदारी होगी।”