पानसेमल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम आमदा में माता त्रिपुरारी भवानी मंदिर परिसर में मेले का आयोजन शुरू हुआ है। क्षेत्र सहित बड़ी संख्या महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों से श्रद्धालु दर्शन करने तथा मेले में घूमने आते हे। आसपास के ग्रामीणों द्वारा मेले में खरीदी की जाती हे।आमदा के मेले से पानसेमल क्षेत्र में मेले की शुरुवात होती है जिसके बाद विभिन्न स्थानों पर मेले आयोजित होते हे।मेले में झूले घरेलू वस्तुएं,खाद्य सामग्री सहित अन्य दुकानें मुख्य रूप से लगाई जाती हे।मेला आयोजक समिति के सदस्यो ने बताया की उनके द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते है। ग्राम आमदा में पारंपरिक तौर पर रथ भी सजाकर निकाला गया। माता त्रिपुरारी भवानी मेले के तीन दिवसीय आयोजन में बड़ी संख्या में पहुंचे क्षेत्रवासी बैंड की धुन पर युवाओं ने जमकर नृत्य भी किया ग्रामीण सहित गणमान्य मेले के आयोजन में मौजूद रहे।पुलिस थाना प्रभारी लखन सिंह बघेल सहित मेला समिति सदस्य व्यवस्था संभालते नजर आए।
Posted inMadhya Pradesh