महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर बयानबाजियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब समाजवादी पार्टी (SP) की सांसद जया बच्चन ने प्रयागराज में संगम नोज पर हुए हादसे को लेकर यूपी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. जया बच्चन ने दावा किया है कि हादसे के बाद श्रद्धालुओं की लाशों को नदी में फेंक दिया गया. सपा सांसद ने सोमवार (3

फरवरी) को संसद भवन परिसर में कहा,’वहां (महाकुंभ में) भगदड़ के बाद नदी में शव फेंके गए और इससे पानी प्रदूषित हुआ. सबसे ज्यादा दूषित पानी (contaminated water) इस वक्त कहां है, कुंभ में ही है. उसके लिए कोई सफाई नहीं दे रहे हैं.’