अमेरिका में रविवार (2 फरवरी) को एक बड़ा विमान हादसा टल गया। ह्यूस्टन एयरपोर्ट पर उड़ान भरते समय यूनाइटेड एयरलाइन के विमान में आग लग गई। यह विमान ह्यूस्टन के जॉर्ज बुश इंटरनेशनल एयरपोर्ट से न्यूयॉर्क के लिए रनवे पर उड़ान भरने जा रहा था तभी इसके एक विंग में आग लग गई। विमान में सवार थे 104 यात्री विमान में आग नजर आते ही तुरंत प्लेन को रनवे पर रोकी गई।

यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया। ह्यूस्टन फायर विभाग का कहना है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक विमान में 104 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे। कई यात्रियों ने इस घटना भी शेयर किया है। विडियो में देखा जा सकता है कि यात्रियों को जैसे पता चला कि प्लेन का एक विंग आग की चपेट में आ चुका है वैसे ही यात्रियों की टेंशन काफी बढ़ गई।