कानपुर हादसे के बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रदेश में ट्रैक्टर-ट्रॉली, डाला व डंपर पर सवारियां ढोने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश के बाद भी कुछ लोग बेपरवाह बने हुए हैं और अपने साथ दूसरों की जान से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं। मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा पर तिगरी गंगा मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं के दो ट्रैक्टर ट्राली आगे निकलने की होड़ में हादसे का शिकार हो गए। एक अनियंत्रित होकर खंदक में पलट गया। उसमें सवार आठ श्रद्धालू घायल हो गए। दूसरा सड़क से उतर गया। हादसे के बाद दौड़ कर आए लोगों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बता दें की अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव शादपुर निवासी योगेश ट्रैक्टर ट्राली लेकर तिगरी गंगा मेले में गया था। उसके साथ नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव हादीपुर निवासी रिश्तेदार संत राम अपने परिवार सहित मेला में गया। मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान सम्पन्न होने के कर मेले से लौट रहे थे। इसी दौरान आगे निकलने की होड़ में ट्रैक्टर ट्रालियों को श्रद्धालू खूब दौड़ा रहे थे। कुमराला के निकट पहुंचने पर योगेश की ट्रैक्टर ट्राली बराबर में ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ने के कारण अनियंत्रित होकर खंदक में पलट गई। और उसमें बैठे सभी श्रद्धालु नीचे दब गए मौके पर चीख-पुकार मच गई सूचना पर पुलिस पहुंची पुलिस ने सभी को बमुश्किल बाहर निकाला घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है जिसमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Posted inuttarpradesh