जामुड़िया विधानसभा अंतर्गत मीठापुर गांव के रहने वाले 26 वर्षीय टिंकू बाउरी आज नार्थ सियालसोल ओसीपी के पास किसी कारणवश गए थे वहां अचानक उनके ऊपर एक कोयले का बड़ा टुकड़ा गिर गया जिससे उनकी मौत हो गई घटना के बाद मीठापुर गांव के लोग ओसीपी में पहुंचे और उन्होंने मृतक के परिजनों को मुआवजा और आश्रित को नौकरी की मांग पर प्रदर्शन शुरू किया घटना की सूचना पाकर स्थानीय टीएमसी नेता और आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी सुब्रत अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने टिंकू बाउरी के परिजनों स्थानीय लोगों से बातचीत की इसके बाद उन्होंने कोलियरी प्रबंधन से भी बात की इसके उपरांत जानकारी देते हुए सुब्रतो अधिकारी ने कहा कि मीठापुर गांव के रहने वाले

टिंकू बाउरी आज किसी कारणवश ओसीपी के पास आए थे अचानक उन पर कोयले का एक बड़ा टुकड़ा गिर गया जिससे उनकी मृत्यु हो गई स्थानीय निवासी और टिंकू बाउरी के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं इसे लेकर कोलियरी प्रबंधन से बात हुई कोलियरी प्रबंधन मृतक के परिवार को एक लाख रुपए देने पर राजी हो गया है वही आश्रित को क्रम संस्थान दिए जाने की मांग पर प्रबंधन के द्वारा किया जा रहा है वही इस घटना से मीठापुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई