साहिबगंज:देश-विदेशों के प्रवासी पक्षियों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले उधवा प्रखंड पर स्थित पतौड़ा झील की पहचान विश्व पटल पर दर्ज हो गया है,इसे केंद्र सरकार के पर्यावर ण सह जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के मंत्री भूपें द्र यादव ने रामसर साइट की घोषणा के तुरंत ही अपने ट्विटर हैंडल पर सार्वजनिक किया था आगे आपको बता दें कि भारत सरकार के मंत्री भूपेंद्र यादव ने अपने ट्वीटर हैंडल में लिखा है की उधवा पक्षी अभया रण्य के साथ-साथ तीन और वेटलैंड इसमें शामिल किए गए है,जिसमें तमिलनाडु का सक्क

राकोट्टाई पक्षी अभयारण्य थेरथांगलपक्षी अभयारण्य व सिक्किम के खेचो पालड़ी पक्षी अभयारण्य को भी विश्व पटल पर आज से एक नई पहचान मिल गई है,और अब से इन सभी पक्षी अभ्यारण्य के संवर्धन-संरक्षण के लिए केंद्र के अलावा विदेशों से भी आर्थिक मदद मिलेगी।वहीं उधवा पक्षी अभयारण्य को विश्व पटल पर एक नई पहचान मिलने पर राज महल के सांसद विजय हांसदा ने राज्य के मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन व भारत सरकार का आभार व्यक्त करते हुए साहिबगंज वासियों को बधाई दी है।