केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को लोकसभा में प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025-26 में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि बजट में 12 लाख रुपए तक की वार्षिक आय को कर मुक्त करने का निर्णय अभिनंदनीय है। उन्होंने कहा कि बीते एक दशक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने जो समृद्धि के नए आयाम स्थापित किए हैं, उसमें देश के मध्यम वर्ग का परिश्रम और सामर्थ्य सम्मिलित है। निश्चित ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में किया गया यह निर्णय मध्यम वर्ग की आशाओं और आकांक्षाओं को उड़ान देने के साथ उन्हें सशक्त बनाने में निर्णायक सिद्ध होगा।

सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि मध्यम वर्ग को आयकर में राहत देने वाले इस क्रांतिकारी कदम के लिए हजारीबाग लोकसभा वासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार-अभिनंदन। सांसद मनीष जायसवाल ने इस बजट को दुनिया में तेजी से बढ़ती भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने वाला तथा देश के गरीब, युवा, किसान और महिलाओं पर ध्यान केंद्रित बजट बताया जिससे सभी वर्ग का विकास संभव होगा और देश आगे बढ़ेगा ।