कार्तिक पूर्णिमा पर कोसी शिव मन्दिर मेले में उमड़े सैकड़ों श्रद्धालुओं नदी में स्नान कर आस्था की डुबकी लगाकर नमन किया। वहीं श्रद्धालुओं ने खिचड़ी बनाकर वितरित की। और कोसी शिव मन्दिर घाट पर बच्चों का मुंडन भी कराया। मंगलवार को कोसी शिव मन्दिर पर कार्तिक पूर्णिमा के मेले में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कोसी नदी में स्नान कर श्रद्धा को नमन किया व श्रद्धालुओं ने खिचड़ी का भोज बनाकर श्रद्धालुओं को वितरित की।श्रद्धालुओं ने कोसी मंदिर पर माथा टेका और मन्नते भी मांगी श्रद्धालुओं ने कोसी नदी किनारे बच्चों का मुंडन भी कराया। और नेग भी दिया। जाम की स्थिति को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।पुलिस प्रशासन ने बड़े वाहनों को फ़ॉर लाईन हाईवे पर मोड़ दिया। जिससे यातायात व्यवस्था दुरुस्त रही। भारी तादाद में श्रद्धालुओं के कोसी शिव मन्दिर घाट पहुंचने पर भीड़ का नजारा देखने को मिला। वहीं मसबासी चौकी इंचार्ज अजय शर्मा ने बताया कि दो दिन के मेले का आयोजन किया गया है। प्रशासन की तरफ से पूरी व्यवस्था की गई है।
Posted inLatest News