वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025 के बजट में कई अहम ऐलान किए, जिनमें कार, मोबाइल और टीवी जैसे प्रोडक्ट्स पर कस्टम ड्यूटी में कटौती की गई है।अब इन प्रोडक्ट्स पर कस्टम ड्यूटी घटने से इनकी कीमतें कम हो जाएंगी, जिससे आम आदमी को फायदा होगा।इसके अलावा, वित्त मंत्री ने कैंसर के इलाज में काम आने वाली 36 जीवन रक्षक दवाओं पर भी बेसिक ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है, जिससे इन दवाओं के दाम में कमी आएगी।वित्त मंत्री ने कोबाल्ट पाउडर और लीथियम आयन बैटरी अपशिष्ट जैसे 12 मिनरल्स पर कस्टम

ड्यूटी में पूरी छूट देने का प्रस्ताव रखा है, जो भारत में मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देंगे और रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।यह वित्त मंत्री का लगातार आठवां बजट था, जिसमें पारंपरिक ‘बही-खाता’ शैली की थैली में लिपटे एक डिजिटल टैबलेट के जरिए बजट पेश किया गया।इस बजट में किए गए ऐलान से न सिर्फ उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, बल्कि भारत की मैन्यूफैक्चरिंग और अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।