बताते चले कि ग्राम सभा रम्पुराकाजी में जल निगम द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पानी की पाईप लाईन विछाने का कार्य चल रहा है कि जिसके कार्य का ठेका गोविन्द सिंह विष्ट को दिया गया है। ग्राम प्रधान हरजिन्दर कौर ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा कार्य को नियम पूर्वक ना कर ग्राम की सीसी रोड़ को छतिग्रस्त कर रोड़ पर पत्थर डाल दिये है जिससे ग्राम वासी आये दिन चोटिल होते रहते है। दिनाक 07.11.2022 को वह अपने पति संग कार्य स्थल पर पहुची और वहा पर कार्य कर रहे लोगो से कार्य को सही पूर्वक करने व रोड़ से पत्थर हटाने का अनुरोध किया तो वही पर मौजूद ठेकेदार के पुत्र कुलदीप सिंह ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए व अपनी हटधर्मिता दिखाते हुए कुलदीप सिंह व उसके साथ आये अन्य चार व्यक्तियो ने उनके व उनके पति के साथ गालियो देते हुए मारपीट कर धमकी दी। इस पर ग्राम प्रधान संघ ने आज थाना कीलाखेडा मे थानाध्यक्ष को एक ज्ञापन देकर आरोपियो के विरूद्व कार्यवाही की मांग की। थानाध्यक्ष ललित मोहन रावल ने बताया की दोनो ओर से तहरीर दी गई है जिसकी निष्पक्ष जॉच कर कार्यवाही की जायेगी।
Posted inLatest News