जी हां यह कहना है पूजा प्रियदर्शिनी जी का, मौका था, धनबाद के सरायढेला स्थित मध्य विद्यालय सरायढेला कोलवाशरी में लगा पोषण मेला का। विद्यार्थियों ने पोषण मेला का आयोजन कर अतिथियों का मन मोह लिया।इस मेले में खाद्य पदार्थों से निर्मित रंगोली,चार्ट पेपर एवं प्रोजेक्ट का विशेष प्रदर्शनी लगाया गया जिसमे संतुलित आहार से संबंधित विशिष्ट जानकारियां साझा की गई। इस मेले के माध्यम से बच्चों में पोषण संबंधित जानकारियां विस्तृत रूप से परोसा गया। मेले में आकर्षण का केंद्र बना बच्चों द्वारा लगाया गया खाद्य काउंटर जो पूर्ण रूप से स्वास्थ्यवर्धक है।बिना जंक फूड के कैसे बच्चों में संतुलित आहार का व्यवहार में लाया जाए यह कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रहा। मेले में रागी के लड्डू,स्प्राउट्स,fruit सलाद, अन्य सलाद,झाल मुड़ी एवं अंडा का काउंटर में विक्रेताओं के उत्साह देखते ही बन रही थी। इस कार्यक्रम को आयोजित करने में विद्यालय परिवार के साथ

साथ चाइल्ड राइट एंड यू एवं SAIL का मुख्य योगदान रहा। SAIL की तरफ से बच्चों के हौसला बढ़ाने के लिए आर के तिवारी,CGM वाई के पासवान ,GM (HR) एस के साहू,GM (F) बी के वर्मा ,सीनियर मैनेजर,CRY से बीरेंद्र वर्मा की दमदार उपस्थिति के बीच प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में महेंद्र कुमार,दीपशिखा के साथ साथ विद्यालय प्रभारी पूजा प्रियदर्शिनी, शिक्षिका लता विश्वकर्मा,संध्या रानी,शिक्षक बृजभूषण पांडे,कुलदीप प्रसाद,अमित कुमार का विशेष योगदान रहा। मंच संचालन ब्रजेश कुमार भट्ट के द्वारा किया गया। प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।