स्वस्थ और दुरुस्त रहने की कामना के साथ निर्मला कुमारी की हुई बिदाई। अपने जीवन का 31 वर्ष बच्चों के भविष्य की चिंता या यों कहें देश सेवा में बिताने वाली निर्मला कुमारी अपने सहकर्मियों और विद्यार्थियों के दिल में ऐसे बस गई हैं कि सिर्फ बिदाई के नाम से सबकी आँखें छलक पड़ी। जी हां ,धनबाद गोधर नयाडीह कुसुंडा मध्यविद्यालय में श्रीमती निर्मला कुमारी,वरीय शिक्षिका का आज भव्य रूप से शॉल तथा बुक्के और उपहार देकर सम्मान सह विदाई दी गई।श्रीमती निर्मला कुमारी BPSC,94 बैच के शिक्षिका थी,ये 31सालों तक।

अपना सेवा दी।श्रीमती निर्मला कुमारी ने अपने। वक्तव्य में कहे की शिक्षक के रूप में कार्य करना गर्व की बात है सभी उपस्थित, शिक्षक वृंद और पदाधिकारी गण का सहयोग के लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया।सभा का सांचालन जयकिशन ने किए तथा अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी परविंदर पासवान ने किए सभा को ,उमेश कुमार,विनोद कुमार,रेशमा खानम,संजीव मिश्रा,आशुतोष मिश्रा,मधु कुमारी, सुवासिनी कुमारी,राकेश रंजनआदि ने संबोधित किए,इस अवसर पर धनबाद।जिला से अन्य कई शिक्षकों ने शिरकत किए और श्रीमती निर्मला कुमारी के।लिए स्वस्थ एवं लम्बी आयु की सबों ने कामना की।