आज अन्नदा महाविद्यालय के प्रबंधन विभाग में ब्रांड जागरूकता पर लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ I इस प्रतीयोगीता में प्रबंधन विभाग से 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया, इसका मुख्य उद्देश्य था कि प्रतिभागी विभिन्न ब्रांड से अवगत हो, बिज़नेस में ब्रांड के महत्व को समझे, ब्रांड का अपने जीवन पर प्रभाव को जाने इस प्रतियोगिता में प्रथम

पुरस्कार शुभम गुप्ता, द्वितय पुरस्कार जसकरण सिंह वासु एवं तीसरा पुरूस्कार हम्ज़ा परवेज़ को प्राप्त हुआI इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के डॉ विवेक एवं डॉ विनीता कुमारी का विशेष योगदान रहाI