प्रयागराज महाकुंभ से लाइमलाइट में आई कजरारे नैनों वाली मोनालिसा की किस्मत बदल गई है. वो रातोरात स्टार बन गई हैं. मोनालिसा को अब बॉलीवुड मूवी में काम भी मिल गया है. जी हां, आपने सही पढ़ा. माला बेचकर गुजर बसर करने वाली मोनालिसा का एक्टिंग डेब्यू होने वाला है. मोनालिसा को मिली पहली फिल्म

मोनालिसा को मिली पहली फिल्म उन्हें फिल्म ‘डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए राइटर-डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने साइन कर लिया है. मणिपुर में हुई खौफनाक घटना पर बनने वाली इस मूवी में मोनालिसा अहम रोल में दिखेंगी. डायरेक्टर मनोज मिश्रा ने मध्य प्रदेश के खरगोन जिले स्थित महेश्वर में मोनालिसा के घर जाकर उन्हें अपनी अगली फिल्म के लिए कास्ट किया है. दोनों की साथ में फोटो भी सामने आई है. मोनालिसा ये फिल्म करने के लिए तैयार हो गई हैं. उन्होंने सनोज मिश्रा से कहा है कि वो अपने रोल के लिए बहुत मेहनत करेंगी.