बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़ियाडीह के आश्रित ग्राम सेमहराडीह में आयोजित एकदिवसीय श्री अखण्ड नवधा रामायण कार्यक्रम में सोमवार को संसदीय सचिव व विधायक कसडोल शकुन्तला साहू सम्मिलित होकर भगवान श्रीरामचंद्र जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर विधायक जी ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमे प्रभु श्रीरामचंद्र जी के दिखाए मार्ग पर चलकर रामायण में दी गई सीखों को आत्मसात करना चाहिएl उन्होंने कहा कि हमारी छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार भी प्रभु श्रीराम के मार्ग , सत्य के मार्ग व अध्यात्म के मार्ग में चलकर जनभावनाओं के अनुरूप सर्वजन हितार्थ विकास के कार्य कर रही है जिससे हमारे प्रदेश में प्रत्येक वर्ग गांव गरीब किसान, महिलाएं, विद्यार्थी, कर्मचारी सभी खुश हैं। उन्हों कहा कि शासन रामवन गमन पथ को विकसित कर रही है। माता कौशल्या की जन्मस्थली चंदखुरी का विकास किया जा रहा है साथ ही उपस्थितजनों से एक बार चंदखुरी दर्शन करने निवेदन किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य बलौदाबाजार, नरेंद्र वर्मा प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन,रूपचंद मनहरे प्रवक्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन, दीपक धुरू अध्यक्ष सहकारी सोसायटी खैंदा (ड), यशवंत पैकरा,श्रीमती चंदा चंद्राकर सरपंच सेम्हरिया,फूलसिंह चंद्राकर सरपंच प्रतिनिधि, रामेश्वर साहू, टेकराम साहू उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन, दुरपत बाई अध्यक्ष नारी शक्ति स्व सहायता समूह, आयोजक रामसखा मानस मंडली, प्राणुदास मानिकपुरी गणेश चंद्राकर, सहसराम ध्रुव, प्यारेलाल, जितेंद्र,पुनाराम, भुवन चंद्राकर, परदेसनीन, पूनम कुर्रे,राजकमल, सुखसागर महंत, रामेश्वर चंद्राकर, भरत पटेल, सीताराम चंद्राकर, मेंनबती यादव पंचगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Posted inLatest Story