इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से जरुर भारतीय विकेटकीपर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने संन्यास ले लिया है. मगर दुनिया के अन्य लीगो में उनका जलवा अब भी जारी है. मौजूदा समय में वह SA20 लीग में शिरकत कर रहे हैं. जहां वह पार्ल रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं. टूर्नामेंट का एक मुकाबला आज (30 जनवरी 2025) पार्ल रॉयल्स और जॉबर्ग सुपर किंग्स के बीच जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है. जहां उन्होंने विहान लुब्बे के एक ओवर में तीन छक्के जड़ते हुए सबको अपना दीवाना बना दिया है. 13वें ओवर में दिखा कार्तिक का जलवा

कार्तिक का विस्फोटक अंदाज पार्ल रॉयल्स की बल्लेबाजी के दौरान 13वें ओवर में देखने को मिला. विपक्षी टीम की तरफ से पारी का 13वां डालने आए विहान लुब्बे की दूसरी गेंद पर उन्होंने पहले डीप मिड विकेट के ऊपर से गेंद को स्टैंड का रास्ता दिखाया. उसके बाद तीसरी गेंद पर भी उन्होंने जोरदार तरीके से प्रहार किया. इस बार वह डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का लगाने में कामयाब रहे.