आज दिनांक – 30.01.2025 को जिला परिवहन विभाग पलामू ,मजदूर किसान महाविद्यालय एवं पांकी थाना के द्वारा संयुक्त रूप से ‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 ‘ के तहत सड़क सुरक्षा से सम्बंधित ‘ नुक्कड़ नाटक ‘ का आयोजन करके सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया तथा शपथ दिलाया गया।

इसी क्रम में महाविद्यालय के शिक्षक और नागरिकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया इस दौरान प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने एवं दूसरों को भी इन नियमों के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं के कारणों हेलमेट के उपयोग यातायात नियमों के पालन शराब पीकर वाहन चलाने के दुष्परिणामों को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया