एंकर इंट्रो- साल का अंतिम खग्रास चंद्रग्रहण होने के चलते जैसे ही सूतक काल शुरू हुआ रायसेन जिले के प्रसिद्ध छिंद मंदिर भोजपुर मंदिर कंकाली माता मंदिर छोला मंदिर हिंगलाज मंदिर सहित 1 दर्जन से अधिक मंदिरों में 5:00 बजे के बाद कपाट बंद कर दिए गए हैं जो शाम को चंद्र ग्रहण समाप्ति के 1 घंटे बाद खोले जाएंगे । का अंतिम चंद्र ग्रहण आज 5:30 से प्रारंभ होगा उसी के चलते प्रातः 5:00 से रायसेन जिले के 1 दर्जन से अधिक मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए हैं जो चंद्र ग्रहण समाप्ति के 1 घंटे के बाद खोले जाएंगे वही विधि विधान के साथ मंदिरों में पूजा-अर्चना होगी एवं प्रसिद्ध हनुमान मंदिर छीद धाम में महाआरती की जाएगी ।
Posted inMadhya Pradesh