गुरुवार को राष्ट्रीय संगठन रामभक्त सेवा दल को सूचना मिली कि शहर के हाटपाड़ा हटिया परिसर में एक गौ माता का बच्चा बीमार पड़ा हुआ है, जिसकी सूचना मिलते ही संगठन के जिलाध्यक्ष रतन भगत तुरंत एक टोटो लेकर पहुंचे एवं पीड़ित गौ माता को प्रखंड स्थित पशु चिकित्सालय ले गए, जहां पशु चिकित्सक के द्वारा उक्त गौ माता का इलाज करवाया गया ।

चिकित्सकों के अनुसार गौ माता कुछ दिन पूर्व एक एक्सीडेंट में घायल हो गयी थी एवं थाने के एक पुलिसकर्मी उसका इलाज भी करवा रहा था, जांच में पता चला कि गौ माता को ठंड लग गया है, जिससे निम्न रक्तचाप हो गया है।