नवादा से अनिल शर्मा के साथ कैमरामैन प्रिंस कुमार की रिपोर्ट नवादा में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय इम्प्लाइज यूनियन ने अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय इम्प्लाइज यूनियन के कर्मियों ने शिक्षा विभाग के कार्यालय के साथ साथ समहारणलय का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन कर सरकार पर सौतेले व्यवहार करने का आरोप लगाया है। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के कार्यरत कर्मियों ने बताया कि 24 घंटे प्रतिदिन विद्यालय में कार्य कर रहे हैं. कर्मियों को मिलने वाला वेतन एक दैनिक मजदूरी से भी बहुत कम है.जिससे उनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है. सभी कर्मियों ने कहा की इतनी महंगाई में परिवार का भरण पोषण करना चुनौतीपूर्ण हो गया है. सरकार द्वारा सारी सुविधाओं से वंचित रख कर सरकार हम कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।
Posted inBihar