मुंबई के प्रसिद्ध श्री सिद्धिविनायक मंदिर में अब से श्रद्धालुओं को नए ड्रेस कोड का पालन करना होगा। मंदिर में प्रवेश के लिए शालीन कपड़े पहनना अनिवार्य है। कटी-फटी जींस, स्कर्ट और अशोभनीय वस्त्र पहनकर दर्शन करने की अनुमति नहीं होगी। महिलाओं को सूट या साड़ी में ही प्रवेश मिलेगा। मंदिर के कोषाध्यक्ष पवन त्रिपाठी ने बताया कि यह कदम

भक्तों के आग्रह पर उठाया गया है, ताकि भारतीय परंपरा का सम्मान बना रहे। अगर कोई भक्त ड्रेस कोड का पालन नहीं करेगा, तो उसे वस्त्र प्रदान किए जाएंगे।