
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी इंदौर से भोपाल लौटते समय एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। हालांकि, इस हादसे में वे बाल-बाल बच गए। हादसा तब हुआ जब पटवारी की फॉर्च्यूनर कार इंदौर-भोपाल हाईवे पर फंदा टोल के पास पहुंची और अचानक पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि फॉर्च्यूनर कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन घटना में जीतू पटवारी और उनके स्टाफ को कोई गंभीर चोट नहीं आई। हादसे के वक्त जीतू पटवारी अपनी कार की आगे की सीट पर बैठे थे और इस घटना में वे पूरी तरह से सुरक्षित रहे।