नौ दिवसीय श्री राम महायज्ञ का किया समापन,अखंड हरिकीर्तन और हवन,मंत्रोचार से गुंजायमान हुआ लुगू आश्रम एंकर- सिद्ध पीठ रजरप्पा स्थित लुगू आश्रम में पिछले 9 दिनों से चल रहे श्रीराम महायज्ञ का विधिवत समापन किया गया।इस दौरान पूरे 9 दिनों तक आश्रम में बाहर से आए आचार्यों द्वारा मंत्रमुग्ध करने वाले लय में प्रवचन और भजन किया जिसमें प्रतिदिन आने वाले सैकड़ों श्रद्धालुओं को भरपूर आनंद लिया।आचार्य गोस्वामी रामशरण गिरी नें बताया की यहाँ श्रीराम महायज्ञ पिछले पचास वर्षों से कार्तिक में होता आ रहा है जिसका उद्देश्य है की सभी मानव अपने जीवन में प्रभु श्रीराम के आदर्शों का पालन करे।इधर अयोध्या से आये आनंद जी महाराज नें बताया की कार्तिक के पुण्य माह में यह आयोजन भक्तों के लिए अधिक कल्याणकारी है व प्रभु श्रीराम तो भक्तवात्सल्य हैं जो हमेशा ही भक्तों की नैया को पार लागतें हैं।मौके पर आश्रमचार्य सुजीत गिरी,अनिल गिरी, लोकेश गिरी समेत अन्य आचार्य और सैकड़ों भक्त मौजूद थे
Posted inJharkhand