आज दिनांक 29/01/2025 को BA B. Sc Integrated B.Ed के बोर्ड ऑफ स्ट्डीज की बैठक शिक्षाशास्त्र विभाग के पुस्तकालय में डीन सोशल साइंस डॉ सादिक रज्जाक के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिसमें सदस्य सचिव के तौर पर विभाग के निदेशक डॉ कृष्ण कुमार गुप्ता एवं DSW डॉ विकास कुमार, डॉ राकेश पांडे, डॉ. गंगानद सिंह, डॉ के के गुप्ता, डॉ सरोज कुमार सिंह, डॉ केदार सिंह, डॉ राजेंद्र मिस्त्री, डॉ. विनिता बांकिरा, डॉ. रजनीश कुमार, डॉ नकुल पांडे, डॉ मृत्युंजय प्रसाद और डॉ तनवीर युनुस सम्मिलित हुए। इस मीटिंग में

यह निर्णय हुआ कि NCL के तहत इस कोर्स के विद्यार्थियों को भी अवसर आठवें सेमेस्टर में फॉर्म भरने एवं परीक्षा देने की सहमति बनी। और, साथ में भूगोल विषय के अन्तर्गत प्रैक्टिकल का प्रावधान आगे की बैठक में चर्चा के लिए निर्णय लिया गया।