आज पुटकी ए टाइप स्थित आदित्य नंदेश्वर महादेव मंदिर में भागवत कथा के दौरान कृष्ण रुक्मणी विवाह का आयोजन हुआ जिसमें आसपास के काफी बालिकाओं बालकों ने कृष्ण राधा का सुंदर एवं मनमोहक झांकी पेश किया जिसमें रासलीला का भी भव्य आयोजन हुआ साथ ही आसपास के कई माताओं बहनों के द्वारा डांडिया नृत्य का नभव्य एवं मनमोहक दृश्य दिखा इस कथा में कथावाचक सुरेंद्र हरिदास जी ने आज अपनी कथा में कृष्ण रुक्मणी विवाह का प्रसंग सुनाया जिसे माता और बहनों ने काफी हर्षोल्लास के साथ सुना, आयोजन को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के श्री जितेंद्र सिंह गोपाल गोराई राजू सिंह अरुण सिंह आदि की सक्रिय भूमिका रही समारोह का समापन दिनांक 8/11/22 को होगा और 9/11/22 को भंडारा का आयोजन के बाद कार्यक्रम की समाप्ति होगी
Posted inJharkhand