
बरकट्ठा प्रखंड के ग्राम बरवां निवासी सिकंदर मंडल जी के पुत्र अंकित कुमार का बीते दिन शुक्रवार को सूर्यकुण्ड मेला से देर शाम लौटने के क्रम में सड़क दुर्घटना हो गया। जिसके पश्चात गंभीर रूप से घायल अवस्था में आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। आज पार्थिव शरीर घर पहुंचने पर विधायक अमित कुमार यादव जी ने अंतिम दर्शन किया एवं परिजनों से मिलकर इस दुःख की घड़ी में सांत्वना देते हुए ढाढस बंधाया तथा हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। माता-पिता के लिए मृतक के इस युवा वर्ग में ऐसी असामयिक मृत्यु अत्यंत पीड़ा दायक है। ईश्वर से प्रार्थना है की परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति!