बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’’ योजनान्तर्गत उपायुक्त महोदया से अनुमोदित कार्ययोजना के अनुसार C.M. School of Excellence, Girls, Hazaribag में अध्ययनरत् 40 छात्राओं को शैक्षणिक परिभ्रमण एवं जागरूकता हेतु महिला थाना, चाईल्ड हेल्पलाईन, बाल कल्याण समिति, बाल विकास परियोजना कार्यालय, हजारीबाग सदर (शहरी), सखी-वन स्टॉप सेन्टर, शक्ति सदन का परिभ्रमण कराया गया। परिभ्रमण के दौरान उपरोक्त सभी संस्थानों के प्रधान/कर्मियों द्वारा संस्था के कार्यकलाप, महिला एवं बच्चों की सुरक्षा, देखभाल एवं उत्थान

हेतु किये जा रहे जिला प्रशासन द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया। बालिकाओं के शैक्षणिक परिभ्रमण के दौरान सम्बन्धित विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिका एवं जिला समाज कल्याण कार्यालय से श्रीमती अनुभा श्वेता होरो, महिला पर्यवेक्षिका तथा श्री राकेश कुमार सिंह, विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी उपस्थित रहे। शैक्षणिक परिभ्रमण में सम्मिलित बालिकाओं द्वारा शैक्षणिक परिभ्रमण को अत्यंत ही लाभकारी एवं ज्ञानवर्धक बताया गया।