महाकुंभ से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। महाकुंभ में भगदड़ मच गई है, जिसमें कई श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है। इस बीच आज अखाड़ों का अमृत स्नान रद्द कर दिया गया है। अखाड़ा परिषद ने ये अमृत स्नान रद्द किया है। यानी अब सभी 13 अखाड़ों का अमृत स्नान रद्द हो गया है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की एंट्री रोकी गई महाकुंभ में क्राउड डायवर्जन प्लान लागू किया गया है और महाकुंभ में श्रद्धालुओं की एंट्री रोक दी गई है।

शहर के बाहर ही श्रद्धालुओं के जत्थों को रोका गया है। 10 से ज्यादा डीएम भीड़ को मैनेज करने में जुटे हैं। प्रयागराज के बॉर्डर के इलाकों में अधिकारियों को सक्रिय किया गया है। गौरतलब है कि आज प्रयागराज महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान है। आज मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ में 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान है। लेकिन उससे पहले प्रयागराज में संगम तट पर भगदड़ मची है। जिसमें कई श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है। घायलों को महाकुंभ नगर के केंद्रीय अस्पताल और प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल ले जाया गया है।