अजीतमल मुरादगंज नेशनल हाईवे पर हुआ सड़क हादसा रोडवेज बस और कार में हुई भिड़ंत जिसमें दो लोगों की मौके पर हुई मृत्यु और चार लोग गंभीर घायल हो गए जिनको प्राथमिक केंद्र अजीतमल लाया गया वहां से उनको मिनी पीजीआई सैफई के लिए रेफर कर दिया गया। गोलू यादव पुत्र विवेक यादव उम्र 3 वर्ष, बेबू यादव पुत्री विवेक यादव उम्र 8 वर्ष ,नीतू यादव पत्नी विवेक यादव उम्र 32 वर्ष ,निवासी शांति विहार इटावा और आकांक्षा दीक्षित पत्नी रवि दीक्षित निवासी करनपुरा इटावा जिनको सैफई मिनी पीजीआई रेफर कर दिया गया जबकि घटनास्थल पर दो लोगों की हुई मौत जिनमें विवेक यादव पुत्र राम सिंह यादव उम्र 35 वर्ष निवासी शांति विहार कॉलोनी इटावा और रवि कांत दीक्षित पुत्र प्रताप बाबू दीक्षित उम्र 38 वर्ष निवासी करनपुरा इटावा जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मिनी पीजीआई रेफर कराया। फजलगंज डिपो की रोडवेज बस यूपी 11 टी 6092 और अल्टो कार का नंबर यूपी 75 एफ 0350 है समय करीब 7:20 की घटना है। लोगों ने बताया कि इटावा निवासी परिवार साईं मंदिर औरैया से अपने घर लौट रहे थे तभी रास्ते में रोडवेज बस के अचानक ब्रेक लगा देने से हुआ सड़क हादसा। अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रदीप पुत्र साहिबा इटावा पथरिया गांव निवासी, हाल निवास बुध विहार कॉलोनी थाना हाईवे बालाजीपुरम मथुरा युवक का धन्यवाद दिया और फर्स्ट हावर घायलों के लिए महत्वपूर्ण होता है इसके लिए अपर पुलिस अधीक्षक ने अपने किसी भी कार्यक्रम में युवक को सम्मानित करने की भी बात कही जिससे जल्दी से जल्दी सड़क पर घायलों को सीएचसी पहुंचाया जा सके। प्रदीप कुमार ने बताया कि मैं भी एक ड्राइवर में सड़क हादसों का दर्द समझता हूं।
Posted inuttarpradesh