दिल्ली के बुराड़ी में स्थित कौशिक एंक्लेव में एक निर्माणाधीन 4 मंजिला इमारत के गिरने से हड़कंप मचा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में एक मासूम बच्ची की दुखद मौत हो गई है। बच्ची की पहचान 7 साल की राधिका के रूप में हुई है। बता दें कि सोमवार को धराशायी हुई इस इमारत के मलबे में कई लोग दब गए थे। हादसे में कुल 12 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को बुराड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

5 घायलों की हालत गंभीर रिपोर्ट्स के मुताबिक, घायलों में संजय (28 साल), कृष्णा (30 साल), ज्ञानु (27 साल), रजनी (26 साल), सिमरन (10 साल), खुशी (8 साल), लल्लू (40 साल), सविता (32 साल), सोनिया (16 साल), प्रियंका (14 साल), आकांक्षा (6 साल), और अजय (5 साल) शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए बुराड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 5 घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इमारत गिरने की जानकारी मिलने के बाद राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया था।