
मध्य प्रदेश के महू में कांग्रेस ने जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा निकाली, जहां यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी भरे मंच पर ही राहुल गांधी से माफी मांगने लगे। इस पर वहां मौजूद सभी चौंक गए। इसलिए मांगी माफी दरअसल, जीतू पटवारी 2024 के लोकसभा चुनाव में सूबे की सभी 29 सीट पर भाजपा के हाथों पार्टी की हार के लिए सोमवार को सार्वजनिक तौर पर राहुल गांधी से माफी मांग रहे थे। पटवारी ने गांधी को राज्य में कांग्रेस का ‘‘पुराना वैभव’’ लौटाने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि पार्टी चुनावी हार से उबरते हुए ताकत के साथ खड़ी हो गई है। मंच पर खरगे भी थे मौजूद कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ने इंदौर के पास आम्बेडकर जन्मस्थली महू में कांग्रेस की ‘‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’’ रैली में उस वक्त यह बात कही, जब गांधी के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मंच पर मौजूद थे। पटवारी ने दावा किया कि पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में अगर कांग्रेस सूबे में 29 में से 10 सीट भी जीत जाती तो नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नहीं बन पाते। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुखातिब होते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में पार्टी के इतनी सीट नहीं जीत पाने के लिए वह अपने आप को दोषी मानते हैं और सार्वजनिक रूप से उनसे क्षमा प्रार्थी हैं।