बिहार के भागलपुर जिले में जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का एक बार फिर जनता के बीच नाराज हो गए और गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। नवगछिया अनुमंडल के कचहरी मैदान में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडारोहण के समय कुर्सी पर बैठने को लेकर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने बवाल खड़ा कर दिया।

उन्होंने कार्यकर्ताओं और आम लोगों के साथ गाली-गलौज एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग भी किया। कुर्सी न मिलने पर विधायक नाराज नवगछिया अनुमंडल के मैदान में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडारोहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण पर जेडीयू विधायक गोपाल मंडल पहुंचे थे। विधायक के पहुंचने के बाद वो अपने बैठने के लिए कुर्सी ढूंढने लगे लेकिन उन्हें खाली कुर्सी नहीं दिखी। इसके बाद विधायक नाराज हो गए।