सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ,पाकुड़ में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ सामूहिक रूप से दीप प्रज्वल्लन, भारत माता पूजन एवं पुष्पा्र्चन के साथ किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष आलोक मंडल के द्वारा ध्वजारोहण एवं सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया गया। गणतंत्र दिवस के समारोह में मंच संचालन शिक्षक संदीप झा के द्वारा किया गया।विद्यालय के करूणा सिंधु साह के द्वारा मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के समिति सदस्यों का परिचय कराया गया। गणतंत्र दिवस समारोह के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के

अध्यक्ष आलोक मंडल, उपाध्यक्ष विजय शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष नारायण मंडल, महिला सदस्या निभा,काजल शर्मा एवं विद्यालय के के शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के समारोह पर छात्रों द्वारा बौद्धिक प्रस्तुत किया गया, आचार्य बौद्धिक भैया बहनों के द्वारा बौद्धिक प्रस्तुत किया गया । भैया बहनों के द्वारा सामूहिक गीत एवं सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह का समापन सामूहिक रूप से वंदे मातरम द्वारा किया गया।