बीते रविवार, 26 जनवरी 2025 की रात लगभग 10 बजे मटकुरिया चेकपोस्ट के समीप एक तेज रफ्तार हायवा ट्रक जिसका नंबर JH10CW0849 ने जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक का चालक नशे में धुत था और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। हादसे के समय ट्रक में कोई उपचालक मौजूद नहीं था। अगर होता, तो ड्राइवर की लापरवाही उसकी जान भी ले सकती थी। घटना की सूचना मिलते ही केंदुआडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक को अपनी कस्टडी में ले लिया है।

आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बावजूद अभी तक ट्रक के मालिक की जानकारी नहीं मिल पाई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे होते रहते हैं। पुलिस प्रशासन ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्रक चालक पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। धनबाद से गोविन्द मोदक की रिपोर्ट।