सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुम्हार टोली, हजारीबाग में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास संपन्न हुआ मौके पर बतौर मुख्य अतिथि, विद्यालय के अध्यक्ष , डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने भारत माता पूजन एवं झंडोत्तोलन कियाl मौके पर उन्होंने 76 वें गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा क्रांतिकारियों के बलिदान से भारत एक गणतंत्र देश बना हैl संविधान पर चलकर भारत निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रहा हैl संविधान के माध्यम से भारत में रामराज्य लाने का प्रयास किया गया है lहम सभी आज संकल्प ले की हम संविधान में बताए गए नियम पर चलकर देश हित का संकल्प लेंगेl मौके पर विद्यालय के प्राचार्य ब्रजेश कुमार सिंह ने 76 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दीl कार्यक्रम में अतिथियों का परिचय विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य अनिल कुमार ने एवं धन्यवाद ज्ञापन समिति के सह सचिव प्रोफ़ेसर संजय श्रीवास्तव ने तथा मंच संचालन मनिका दीदी जी एवं बहनों के द्वारा संपन्न हुआl

कार्यक्रम में विद्यालय के भैया- बहनों ने हिंदी ,संस्कृत एवं अंग्रेजी भाषण तथा नृत्य,समूह गीत एवं गीत के साथ बच्चों ने साहसिक शारीरिक प्रस्तुति प्रस्तुत कर दर्शकों एवं श्रोताओं को खूब लुभायाl विद्यालय के एनसीसी विभाग के भैया बहनों ने एवं घोष दल के भैया बहनों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अतिथियों का स्वागत कियाl कार्यक्रम में एसजीएफआई एवं अखिल भारतीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त करने वाले खेलकूद, ताइक्वांडो एवं अखिल भारतीय विज्ञान मेला में विजेता नैंसी तिवारी एवं सृष्टि कुमारी को 16000 आयुष कुमार गुप्ता को 15000 लकी कुमारी, सुहानी रानी, पलक रानी एवं आनंद कुमार को 5000 का चेक विद्यालय के अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सिंह एवं सहसचिव प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव के द्वारा प्रदान कर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गयाl इस अवसर पर विद्यालय के शारीरिक आचार्य रणजीत सिंह यादव को भी सम्मानित किया गया l मौके पर विशिष्ट अतिथि ब्रजमोहन केसरी, कार्यक्रम प्रमुख मुकेश कुमार, अभिभावकगण, आचार्य बंधु- भगिनी एवं भैया- भैया बहन उपस्थित थेl