केरेडारी प्रखंड कांग्रेस कमेटी केरेडारी के तत्वाधान मे जय बापू जय भीम जय संविधान कार्यक्रम के तहत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का सम्मान यात्रा निकाला गया । ज्ञात हो कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा सदन के अंदर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के ऊपर टिप्पणी की गई थी जिसको लेकर पूरे देश में कांग्रेस पार्टी के द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से अमित शाह से इस्तीफा की मांग की जा रही हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम के प्रभारी कजरू साव, प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता ने बताया कि भारतीय जनता कोई पार्टी नहीं बल्कि अपराधियों के जमात है जो नहीं चाहती है कि देश संविधान से चले ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महासचिव महेश प्रसाद साहू, बड़कागांव विधानसभा प्रभारी मोहम्मद दिलदार अंसारी,पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव,मंडल अध्यक्ष चंदन कुमार गुप्ता,20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन राम, विनोद राम, जागेश्वर साव, गिराेधर साव,अशोक साव, अमित दुबे,कृष्णकांत कुमार, दिगंबर साव,मोहन साव,मोहन करमाली, बालेश्वर साव, संतोष कुमार,अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष सफर रजा, भागीरथ साव, मनोज सिंह, मोहम्मद तौकीर रजा, पवन कुमार, राजेंद्र प्रजापति,सुरेश महतो सलामत अंसारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।