
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से पिछले कुछ दिनों से लगातार सक्रियता दिखाई जा रही है किसी कड़ी में कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर फाड़ी की पुलिस ने हथियारों के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया। शुक्रवार को पुलिस का गुप्त सूत्रों से खबर मिली थी कि लछीपुर दिशा के करीब एक क्षेत्र में कुछ लोग हथियारों के साथ इकट्ठा हुए हैं पुलिस ने वहां पर दविश दी और साथ लोगों को गिरफ्तार किया उनके पास से एक राइफल और एक 7 एमएम पिस्टल बरामद किया गया वहीं कुछ कारतूस भी बरामद हुए सभी आरोपी झारखंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं उनके पास से दो चार पहिया वाहन भी जप्त किया गया। पुलिस सूत्र के अनुसार यह लोग इन दो वाहनों में बैठकर यौन पल्ली आए थे पुलिस कॉइन के पास हथियार होने के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने करवाई करते हुए इन्हे गिरफ्तार किया। शनिवार को इन आरोपियों को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया।