बागपत से आई बच्ची को सीडब्लूसी ने किया परिवार के हवाले

बागपत से आई बच्ची को सीडब्लूसी ने किया परिवार के हवाले


बागपत से आई बच्ची को सीडब्लूसी ने किया परिवार के हवाले। , रमाला पुलिस ने की अनुशंसा धनबाद.उत्तर प्रदेश के बागपत ज़िले के रमाला थाना क्षेत्र से ग़ायब बालिका को शुक्रवार को सीडब्लूसी ने उसके पिता और बड़ी बहन के हवाले सुपुर्द किया. बालिका के मामले को बागपत सीडब्लूसी को ट्रांसफ़र कर दिया गया है. बालिका के मामले में उसके पिता ने रमाला थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. बालिका को झरिया पुलिस ने रेस्क्यू कर सीडब्लूसी में प्रस्तुत किया था.बालिका को होप हाउस में रखा गया था. बागपत पुलिस की अनुशंसा पर सीडब्लूसी ने उसे परिवारजनों को सौंपा. सीडब्लूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी , प्रेम कुमार, ममता अरोड़ा, संध्या सिन्हा, मीरा सिन्हा ने ट्रांसफ़र आदेश दिया. मदन मोहन महाथा, अजीत दास, निखिल मण्डल आदि उपस्थित थे. अजीत दास : निरसा के ट्राइबल बाल मज़दूर पलामू में हुए थे रेस्क्यू, परिजनों को सौंपा गया। धनबाद. निरसा के चार ट्राइबल बच्चे बाल मज़दूरी के मामले में पलामू ज़िले में रेस्क्यू हुए थे.सीडब्लूसी पलामू ने सभी बच्चों को धनबाद ट्रांसफ़र किया था. सीडब्लूसी धनबाद ने परिजनों की पहचान कर सभी को परिजनों के हवाले किया. अमूमन देखा गया है

बच्चे काम की तलाश में धनबाद या बड़े शहरों की ओर रूख करते हैं लेकिन पहली बार देखा गया धनबाद के बच्चे पलामू में रेस्क्यू हुए. सीडब्लूसी ने विभाग को परिजनों को मुख्य धारा में जोड़ने एवं सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिलाने का निर्देश दिया है. करमागोड़ा के आधा दर्जन बच्चों को मिलेगा स्पॉन्सरशिप का लाभ , डीएलएसए ने उपलब्ध कराया कंबल और डीसीपीयू ने दिए स्कूल किट धनबाद. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर करमागोड़ा के आधा दर्जन ट्राइबल बच्चों को सीडब्लूसी ने प्रायोजन योजना से जोड़ने का निर्णय लिया है. कुछ समय पहले गाँव में जाकर सीडब्लूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने इन पितृहीन बच्चों के मनकों में संज्ञान लिया था. जेएमएम नेता रतिलाल टुडू ने इसकी सूचना दी थी. सीडब्लूसी के निर्देशानुसार ज़िला बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी त्वरित कार्रवाई कर टीम बनाई तथा पीओ प्रीति कुमारी , मदन मोहन महाथा आदि ने गाँव जाकर डॉक्युमेंट्स बनाने में सहयोग दिया. आज बच्चों को सीडब्लूसी में प्रस्तुत किया गया

जहां डा प्रेम कुमार, ममता अरोड़ा, संध्या सिन्हा, डा मीरा सिन्हा आदि ने बच्चों को प्रायोजन योजना के साथ जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की. निखिल कुमार मंडल समेत अन्य इस अवसर पर उपस्थित थे. सीडब्लूसी अध्यक्ष के आग्रह पर बच्चों को तत्काल आधा दर्जन कंबल ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार ने उपलब्ध कराया. प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान ज़िला न्यायाधीश वी के तिवारी ने ऐसे मामलों में तुरंत मदद करने का निर्देश दिया. प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश राकेश रोशन के समक्ष सीडब्लूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने बच्चों को प्रस्तुत किया जहां परिवार को ब्लैंकेट उपलब्ध कराया गया. अनाथ आधा दर्ज़न आदिवासी बच्चों को विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के निर्देश पर सचिव महोदय डालसा के आदेशानुसार उन बच्चों को इस भीषण ठण्ड के मौसम से राहत देने के लिए कम्बल दिया गया l इसमें cwc के अध्यक्ष उत्तम मुख़र्जी, डालसा के संजय सिन्हा, चन्दन कुमार, अजित दास, डीसीपीयू के मदन मोहन महाथा आदि उपस्थित हुए l ज़िला बाल संरक्षण इकाई में ज़िला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने सभी को स्कूल बैग , किताब आदि उपलब्ध कराया, जहां सीडब्लूसी अध्यक्ष के अलावा पीओ प्रीति कुमारी, विश्वंभर पोद्दार, गौरांग नंदी. मदन मोहन महाथा, अमन कुमार, अनीता पंडित आदि उपस्थित थे. प्रस्तुत है सहयोगी संजय सिन्हा के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *