
15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ झालसा रांची के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिलाविधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह की अध्यक्षता में आज 25 जनवरी को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेष नाथ सिंह द्वारा शपथ पढ़ा गया। इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह ने सभी न्यायिक दंडाधिकारी, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के कर्मी, व्यवहार न्यायालय के सभी कर्मी समेत पैरा लीगल वॉलिंटियर्स को शपथ दिलाई गई और वोट डालने का संकल्प लिया गया ।