झारखंड मुक्ति मोर्चा, नगर कमेटी की बैठक पार्टी के नगर कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता संयोजक मंडल सदस्य संचालन समिति के प्रमुख मुकेश कुमार सिंह ने की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला संयोजक समिति द्वारा निर्धारित 26 जनवरी 2025 की तैयारी पर चर्चा करना, 2 फरवरी 2025 को दुमका स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाने की तैयारी करने एवं सदस्यता अभियान का सफल संचालन करना, वार्ड कमेटी का गठन करना था ।

इस बैठक में सभी मुद्दों पर मंडल संचालन समिति के सभी सदस्यों ने खुलकर अपने विचार रखे एवं पार्टी द्वारा निर्धारित सभी कार्यक्रम को सफल बनाने की अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की । बैठक में संचालन समिति के सदस्य नूर आलम, राजेश यादव, रियाज अंसारी, पिंटू गुप्ता, अब्दुल हलीम अंसारी, शमीम अंसारी, इस्माइल हक, कमल रावत, उमर फारूक, नसीम अंसारी, वरिष्ठ सदस्य मुस्लिमुद्दीन शेख व आदित्य तिवारी मौजूद रहे ।