रानीगंज मे टोटो चालक और ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात एक सिविक वॉलिंटिय ने इंसानियत का दिया मिसाल, रानीगंज के सियारसोल राज स्कूल के कक्षा 5 का एक 12 वर्षीय छात्र आज रोजाना की तरह अपने स्कूल जा रहा था जब अचानक रानीगंज के शिशु बागान मोड पर चक्कर खाकर गिर गया,गिरने से छात्र को सर में और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट भी लगी जैसे ही वहां पर ड्यूटी पर तैनात एक सिविक वॉलिंटियर की नजर उस पर पड़ी वह तुरंत मौके पर पहुंचे और वहीं पर एक टोटो चालक की सहायता से उसे ऑटो में बैठाया और

उसका प्राथमिक उपचार किया उसे पानी पिलाया जब वह बच्चा थोड़ा स्वस्थ हुआ तो उससे उसके माता-पिता के बारे में पूछा गया और माता-पिता का फोन नंबर लेकर माता-पिता से संपर्क किया गया घटना की सूचना पाकर उसके माता-पिता तुरंत मौके पर पहुंचे और सिविक वॉलिंटियर और टोटो चालक को बच्चे की देखभाल करने के लिए धन्यवाद दिया।