पोस्टिंग के लिए पास करनी होगी परीक्षा, पुलिस पदाधिकारियों की दक्षता की होगी जांच ! धनबाद पुलिस के इस निर्णय से विभाग में एक नई व्यवस्था की शुरुआत हो रही है। पोस्टिंग को अब केवल अधिकारियों की दक्षता के आधार पर तय किया जाएगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि केवल योग्य व्यक्ति को ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी जाएं। यह कदम पुलिस विभाग के कार्यों में पारदर्शिता और प्रभावशीलता को बढ़ावा देगा। पुलिस पदाधिकारियों की थाना में होने वाली ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं. मनचाहा या मलाईदार थाना के लिए किसी की पैरवी भी काम नहीं करेगी. क्योंकि थाना में पोस्टिंग अब पुलिस पदाधिकारियों की दक्षता के आधार पर होगी. धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन इसके लिए दक्षता परीक्षा आयोजित करने जा रहे हैं. इसके लिए तिथि भी निर्धारित कर दी गई है. आगामी 9 फरवरी को यह परीक्षा आयोजित होगी. धनबाद पुलिस केंद्र में जिला के

सभी थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी के साथ ही सभी एएसआई, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर को इस परीक्षा में शामिल होना अत्यंत आवश्यक है. दक्षता परीक्षा के लिए एसएसपी ने बतौर पत्र के माध्यम से सूचना निकाली है. इसी दक्षता परीक्षा के आधार पर पुलिस पदाधिकारियों का अलग-अलग थानों में पोस्टिंग किया जाएगा. चार अलग-अलग विषयों पर दक्षता परीक्षा आयोजित होगी. इनमें सबसे पहला भारतीय न्याय संहिता 2023, दूसरा भारतीय नागरिक संहिता 2023, तीसरा भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 और चौथा विषय पुलिस की कार्यप्रणाली पर आधारित होगी.