खबर कैमूर से है जहां भभुआ विधानसभा क्षेत्र के जलालपुर पंचायत के ठाकुरहट, लोहंडी,उफ़रौली, बाजिदपुर,बागी, बिजरा , जलखोरा ,रामपुर,निजीजा भलुआ,पाली,मजगावा,लिली गंगापुर गांव का निरीक्षण करने पहुंचे हुए थे, इस दौरान कई गांव के ग्रामीण ने पानी सहित कई समस्याओं के बारे में बात कही जिसमें विद्यालय अस्पताल नल जल नाली गली सहित कई समस्या की बात कही. वही लोहंदी महादलित बस्ती गांव निवासी मनोज राम ने बताया कि जब से हमारे गांव के वार्ड नंबर चार हमारे महादलित बस्ती में नल जल योजना का पाइप लगा है तब से आज तक हम लोगों को मंजिल योजना का पानी नसीब नहीं हुआ सिर्फ पाइप बिछाकर ही छोड़ दिया गया है

जिसको लेकर हम लोग कई बार कई अधिकारियों से गुहार लगाए लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है वहीं समाधान यात्रा पर लोहंदी गांव पहुंचे जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने ग्रामीणों से आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी बात विभागीय अधिकारियों को अवगत करा कर जल्द से जल्द पानी की समस्या से निजात दिलाया जाएगा, और जल्द ही नल जल योजना का लाभ महादलित बस्ती के लोग लेंगे।