दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। 5 फरवरी को मतदान किया जाएगा और 8 फरवरी को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बीच दिल्ली की चुनावी जंग में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की एंट्री हो चुकी है। दरअसल असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी दिल्ली में दो विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। इस दौरान दिल्ली के शाहीन बाग पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि ओखला और मुस्तफाबाद की जनता इन दोनों सीटों पर हमारे उम्मीदवारों को इंसाफ दिलाने के लिए वोट करेगी। उन्होंने कहा कि जो मजलूम लोग जेल में सड़ रहे हैं, उनको तकलीफ से आजादी दिलाना आवाम की जिम्मेदारी है।

जेल से चुनाव लड़ना गुनाह नहीं है। दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी एआईएमआईएम उन्होंने ताहिर हुसैन का जिक्र करते हुए कहा कि आप फैसले को देखिए एक जज ने उनके पक्ष में सुनाया है। मैं केजरीवाल को चुनौती देता हूं वो जेलों में बंद लोगों की आवाज उठाएं, लेकिन उन्हें सिर्फ मुसलमानों के वोट चाहिए। केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने कौन सी दवा और पाय पी है, जो उनको जमानत मिल गई और शिफा उर रहमान और ताहिर को नहीं मिल रही है। केजरीवाल को शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने ओखला और मुस्तफाबाद में काम नहीं कराया। ओवैसी ने आगे कहा कि मैं मोदी से कहना चाहता हूं कि अगर वक्फ बिल बना तो प्रोटेस्ट होगा। जब आप वोट डालने जाएंगे तो मजलूम का साथ देंगे। नाइंसाफी करने वालों को सबक सिखाएंगे जो 5 साल से जेल में हैं उनको इंसाफ दिलाएंगे।