गया__फुटपाथी दुकानदारों के उद्यमिता विकास को लेकर शुरू हुआ पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिवर

गया/बोधगया फुटपाथी दुकानदारों के उद्यमिता विकास को लेकर शुरू हुआ पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिवर। एंकर:-अवर प्रादेशिक नियोजनालय केंदुई, गया और नगर परिषद बोधगया के सहयोग से नगर परिषद कार्यालय में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के माध्यम से फुटपाथी दुकानदारों को पैसे कमाने, उसे सदुपयोग कर व्यापार में वृद्धि करने सहित कई तरह के प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उसके उपरांत सैंड से निर्मित मुर्ति व अंग वस्त्र देकर अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभागार में उपस्थित सारे लोगों को स्वछता शपत दिलाया गया तथा सारे लोगों ने अपने आस-पास साफ सफाई रखने और गंदगी न फैलाने का संकल्प भी लिया। बोधगया उद्यमिता विकास परियोजना का क्रियान्वन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एंट्रेप्रेन्योरशिप  द्वारा किया जा रहा है। जिसमें सिद्ध डेवलपमेंट रिसर्च ऐंड कंसल्टेंसी (एसडीआरएल) स्थानीय क्रियान्वन संस्था है। जिला स्किल एक्सपर्ट रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि बोधगया की पवित्र नगरी में सूक्ष्म और छोटे व्यवसायों को मार्गदर्शन देना और प्रोत्साहित करना इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य है। इस परियोजना के माध्यम से उद्यमियों को न केवल नया व्यवसाय शुरू करने के लिए, बल्कि उनके स्थापित व्यवस्था को और बेहतर बनाने एवं विस्तृत करने के लिए भी मार्गदर्शन एवं समर्थन प्रदान किया जा रहा है।  पांच दिवसीय शिविर में भाग लेने वाले उद्यमियों के सशक्तिकरण हेतु व्यापर से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर जानकारी दी जाएगी। जिसमें मुख्य पीएम स्वनिधि योजना एवं स्ट्रीट वेंडर्स से जुड़े विभिन्न कानून की जानकारी। डिजिटल लेन देन- क्या करें और क्या नहीं एवं ऑनलाइन पेमेंट ऐप्प्स, व्यवसाय की योजना और प्रबंधन- बहीखाता, व्यावसायिक जोखिम आदि। बिक्री के लिए – कैसे ग्राहकों को बनाए रखें, कार्यस्थल पर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता आदि का ध्यान रखना।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *