आज पटना मुख्यालय के आदेश पर हर प्रीत कौर स्पेशल ब्रांच के डीआईजी ने कैमूर जिले के भगवानपुर थाने में लगाई जनता दरबार 40 फरियादियों की सुनी समस्या सबसे ज्यादा समस्या भूमि विवाद से था।बता दे कि पटना पुलिस मुख्यालय के आदेश पर स्पेशल ब्रांच के डीआईजी जनता के समस्या को समाधान करने को लेकर आज भगवानपुर थाने में जनता दरबार लगाई थाने क्षेत्र से करीब 40 आवेदकों में अपनी फरियाद लेकर डीआईजी के पास पहुँचे सभी समस्याओं को तत्वरित कार्रवाई का आदेश दिया. वही डीआईजी हरप्रीत कौर ने बताया कि मुख्यालय के आदेश पर आज कैमूर में जनता दरबार लगाने के आदेश मिला था जिसको लेकर आज भगवानपुर थाना परिषर में जनता दरबार लगाई जिसमे 40 आवेदन

मिला जिसमे सबसे ज्यादा भूमि विवाद आया ,भूमि विवाद को लेकर हर शनिवार को थाने में जनता दरबार लगता है जिसमे थानाध्यक्ष और सीओ लगाते है. वही फरियादियों ने बताया कि भूमि विवाद का मामला एक साल से चल रहा है पर आज तक सुनवाई नहीं हुई,आज पता चला कि डीआईजी आये है तो आवेदन लेकर थाने पहुँचा,अब उमीद है कि सुनवाई होगी।