पानसेमल पुलिस थाने पर आदिवासी एकता परिषद और जय संगठन के पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन सोपा।संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गजानंद ब्राम्हणे ने बताया की जिस प्रकार आमदा के छात्रावास में बालिकाओं को समस्या हो रही हे और बालिकाओं द्वारा मूलभूत सुविधाएं प्राप्त नहीं होने के आरोप लगाए गए हे उसे देखते हुए आवश्यक जांच कर जिम्मेदारों के विरुद्ध भी कार्यवाही करना चाहिए।केवल अधीक्षिका को पद से हटाया जाना पर्याप्त नहीं है वैधानिक जांच के बाद कठोर कार्यवाही की जाना चाहिए।जिससे की लापरवाह लोग अपना कर्तव्य समझ सके।पुलिस थाने पर ज्ञापन का वाचन कर थाना प्रभारी को ज्ञापन सोपा गया।।इस दौरान गजानंद ब्राम्हनें,प्रदेश अध्यक्ष,राजेश कनोजे, गेंदराम डावर,निलेश चौहान,खेलसिंग भाई,संजय भोंसले,विजय सोलंकी, अजय चौहान,रविंद्र बर्डे,विनोद मोरे,मयूर परमार,महेश चौहान,अनमोल डावर सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बाइट 1 थाना प्रभारी,श्री बघेल बाइट 2 गजानंद ब्राम्हणे, जयस प्रदेश अध्यक्ष
Posted inMadhya Pradesh