अमरोहा__इमाम हसन असकरी की यौमे पैदाइश पर जश्न का हुआ आयोजन, दुआ कराकर जश्न का हुआ समापन

कस्बे के मुहल्ला सादात के पीर जी इमामबारगाह मे ग्यारहवे इमाम हजरत हसन असकरी अलैहिस्सलाम की यौमे पैदाईश पर एक जशन का आयोजन हुआ। वही देर रात जशन का आगाज मास्टर अम्मार हैदर रिजवी ने तिलावते हदीसे किसा से किया। साथ ही नाते पाक गुलाम सैय्यदेन रिजवी ने पढ़ी। उसके बाद मुहम्मद अब्बास, गुलाम हैदर रिजवी, मिसाल अब्बास, अली हैदर रिजवी, रियाजुल हसन, शबीह हैदर, एजाज मुर्तजा आदि शायरों ने इमाम असकरी की शान मे कलाम पढ़े | जशन मे तकरीर करते हुए मुहम्मद मजहर एहसन ने कहा कि ग्यारहवे इमाम की पैदाइश 10 रबीउल आखिर को मदीना मे हुई थी | इमाम का नाम हसन और मशहूर लकब असकरी है | इमाम ने सारी दुनिया को इंसानियत, आपसी मेलजोल, भाईचारा,मुहब्बत,एकता का संदेश दिया | सभी को रसूल व इमाम की हालाते जिंदगी से सीखना चाहिए और उनके बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए | आखिर मे दुआ कराकर जशन का समापन हुआ | इस मौके पर कल्बे अब्बास, मुहम्मद साकिब, फैसल अब्बास, हसन रजा, फजले अब्बास, हसन मेहदी, अदील हैदर, मास्टर सादिक रजा, कसीम हैदर, नजफ अब्बास, हामिद हुसैन, हसन अब्बास, फरमान हैदर आदि मौजूद रहे |

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *