मोदीडीह कोलियरी में कार्यरत कॉल कमी त्रिवेणी रायकी तबीयत खराब होने से मौत हो गई। शव की पोस्टमार्टम के बाद परिजन सहित सहयोगी वह स्थानीय लोगों ने नियोजन की मांग को लेकर तेतुमुड़ी कोलडंप मुख्य द्वार पर शव रख कोयला परिवहन कार्य ठप कर दिया गया। मृतक का दो पुत्र है हालांकि पत्नी के साथ माननीय न्यायालय में तलाक का मामला

चल रही है मोदीडीह कोलियरी प्रबंधन मौके पर पहुंच वार्ता किया लेकिन विफल रहा। आंदोलन जारी है